केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। चौथे दिन का मैच शुरू हो चुका है। भारत के लिए मैच की शुरुआत अच्छी रही है। हासिम आमला के बाद रबाडा भी पवेलियन लौट चुके हैं। आमला और रबाडा दोनों ही मोहम्मद शमी की गेंद पर कैंच आउट हुए। अब क्रीज पर डी विलियर्स और डू प्लेसिस क्रीज पर मौैजूद हैं। साउथ अफ्रीका का अभी तक का स्कोर 73/3।
बता दें कि मैच का तीसरा दिन बारिश में धुल गया था और एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। मैच में फिलहाल टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। तीसरा दिन बारिश में धुलने के चलते मैच में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब मैच के चौथे और पांचवें दिन 90-90 की जगह 98-98 ओवर फेंके जाएंगे।
वहीं अगर मौसम की बात करें तो, मैच में आज बारिश की आंशका नही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस टेस्ट में कोई अड़चन नहीं आएगी। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 65 रन बना लिए थे। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 142 रनों तक पहुंच चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया का लक्ष्य होगा कि आज जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीकी टीम को ऑलआउट किया जाए। हाशिम अमला नॉटआउट लौटे थे, जबकि फैफ डुप्लेसी, एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकॉक जैसे दिग्गज बल्लेबाज अभी बैटिंग के लिए आने बाकी हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया 209 रनों पर सिमट गई।