35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Ranji Trophy के शुरुआती मुकाबलों के लिए भी शमी का नाम बंगाल की टीम में नहीं है शामिल

कोलकाता: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर वापसी करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन उनका मैच फिटनेस हासिल करने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शमी के वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। अब रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों के लिए भी शमी का नाम बंगाल की टीम में शामिल नहीं है। शमी टखने में चोट से जूझ रहे थे जिस कारण उन्हें इस साल की शुरुआत में सर्जरी करानी पड़ी थी। शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से ही बाहर चल रहे हैं और अब तक वापसी नहीं कर सके हैं।

भारत को 16 अक्तूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इस सीरीज के लिए शमी को टीम में शामिल करते हैं या नहीं। शमी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई थी जिससे वह मैच फिटनेस हासिल कर सकें। उन्होंने कहा था, अगर मुझे टेस्ट फिटनेस देखने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना पड़ा तो मैं ऐसा करूंगा। सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि जो भी अगली चुनौती हो मैं उसके लिए पूरी तरह फिट रहूं।

ऋद्धिमान साहा की वापसी

शमी की अनुपस्थिति के बावजूद बंगाल टीम में अनुभवी विकेटकीपक बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की वापसी हुई है और वह इस सीजन के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल हैं। इसके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सुदीप चटर्जी भी टीम में हैं। 2007 में बंगाल के लिए डेब्यू करने वाले साहा ने 2022 में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के साथ असहमति के बाद टीम से राहें जुदा कर ली थी। वह त्रिपुरा में मेंटर और खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे, लेकिन अब एक बार फिर बंगाल की जर्सी में उतरने के लिए तैयार हैं। अनुस्तुप मजूमदार की अगुआई में 19 सदस्यीय बंगाल टीम की घोषणा हुई है। बंगाल का 11 अक्तूबर से उत्तर प्रदेश से मुकाबला होगा। इसके बाद टीम बिहार के खिलाफ मैच खेलेगी।

बंगाल की टीम इस प्रकार है

अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चटर्जी, ऋद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज जयसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, युधाजीत गुहा, रोहित कुमार और ऋषभ विवेक।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles