19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

शेन वार्न ने की कुलदीप की तारीफ ,बन सकता है बेस्ट स्पिनर

नई दिल्ली। दिग्‍गज लेग स्पिनर रहे शेन वार्न ने कुलदीप की तारीफ की है।वार्न ने लिखा, ”अगर युवा कुलदीप सभी फॉर्मेट्स में धैर्य रखते हुए गेंदबाजी करते हैं तो वह दुनिया के बेस्‍ट लेग स्पिनर की जगह से यासिर को खिसका सकते हैं।” भारत ने रविवार (1 अक्‍टूबर) को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई है। यही नहीं, टीम इंडिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। पूरी सीरीज में भारतीय स्पिनर्स के आगे सिर्फ डेविड वार्नर और एरोन फिंच का बल्‍ला चला, बाकी सबको यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने खासा परेशान किया। 22 साल के कुलदीप ने इस सीरीज में चार मैचों में कुल सात विकेट लिए हैं जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।

मैच के बाद उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह मुश्किल सीरीज थी। पहले मैच से पहले मैंने अच्छी तैयारी की थी। इन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं था।” उन्होंने कहा, “टेस्ट में पदार्पण के बाद मेरे लिए चीजें बदल गई हैं और मुझे कई मौके मिल रहे हैं। विजेता टीम का हिस्सा होना अच्छी बात है।”

वार्न ने ट्विटर पर लिखा कि ‘आखिरी बार जब मैं भारत में था तो युवा कुलदीप से मिला। जिस तरह से वह गेंदबाजी करके बल्‍लेबाज का कंफ्यूज करता है, यहां तक के ऑसीज को, कमाल है।’ अगले ट्वीट में उन्‍होंने कुलदीप के लिए वो भविष्‍यवाणी की, जिसे जानकर वे बेहद खुश होंगे। वार्न ने लिखा, ”अगर युवा कुलदीप सभी फॉर्मेट्स में धैर्य रखते हुए गेंदबाजी करते हैं तो वह दुनिया के बेस्‍ट लेग स्पिनर की जगह से यासिर को खिसका सकते हैं।”

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles