29.5 C
New Delhi
Saturday, May 3, 2025

फेंसिंग अकादमी के शंकर पाण्डे ने देश को दिलाया स्वर्ण पदक

भोपाल 31 जुलाई, 2018,मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीतकर देश का परचम फहरा रहे हैं। इसी अनुक्रम में मध्य प्रदेश राज्य तलवारबाजी (फेंसिंग) अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी शंकर पाण्डे ने न्यूकासल, इंग्लैण्ड में 23 से 30 जुलाई, 2018 तक खेली गई जूनियर काॅमनवेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप के ईपी टीम इवेन्ट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। अकादमी के खिलाड़ी शंकर पाण्डे के अलावा भारतीय टीम में शामिल आर्मी के भूपेन्द्र सिंह और बिबिश के. तथा महाराष्ट्र के खिलाड़ी गिरीश जकाते की टीम ने क्वार्टर फायनल मुकाबले में स्काॅटलैण्ड को परास्त किया। सेमी फायनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिआ को 45-36 से तथा फायनल मुकाबले में वेल्स को 45-33 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक देश को दिलाया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि अकादमी के खिलाड़ी 15 वर्षीय शंकर पाण्डे का चयन अंडर-20 भारतीय टीम में हुआ जिन्होंने तलवारबाजी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अर्जित कर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जूनियर काॅमनवेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप में फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी शंकर पाण्डे के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ एस.एल. थाउसेन ने शंकर पाण्डे के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शाबासी दी है।
गौरतलब है कि विगत चार वर्षों से फेंसिंग अकादमी में मुख्य प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह चौहान से तलवारबाजी का प्रशिक्षण हासिल कर रहे शंकर पाण्डे ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तीन रजत और तीन कांस्य पदक अर्जित किए है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles