इंदौर: इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित शांतादेवी कमल भंडारी स्मृति इंदौर जिला सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा 26 से 28 जुलाई तक नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में होगी, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर पी सिंह नैयर ने बताया कि स्पर्धा में पुरुष और महिला एकल और युगल एवं मिश्रित युगल के मुकाबले होंगे, इस आधार पर इंदौर जिला सीनियर बैडमिंटन टीम का भी चयन होगा जो अगले माह कटनी में होनेवाली मप्र राज्य अंतर जिला और खुली सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेगी, स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 24 जुलाई तक इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, शालिनी परदेशी, मनीष त्रिवेदी को दी जा सकती हैं