इंदौर: इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित शांतिलाल मेहता स्मृति इंदौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में आराध्य भंडारी, भव्य पुरोहित, प्रग्यान सलुजा, नैवेद्य तोंडे, वीर खरे, काव्य शर्मा, जयपुर सोनी, ओम पटेल, सुर्यप्रतापसिंह, यश वर्मा, अनय कृष्ण बिंजु, आराध्य जायसवाल, नील जैन, अमय रत्नेरे, युवराज तिवारी, समवर जैन ने 17 वर्ष बालक एकल के तीसर दौर में जगह बनाई, दिव्यांशी गांधी, चैताली परमार, आरोही शुक्ला, तमन्ना सिंधा, आस्था शर्मा, सकीना रंगवाला, श्रियसी मालवीय, कनक रायकर, अरन्या तनेजा 17 वर्ष बालिका के तीसरे दौर में आई, इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने स्पर्धा का उदघाटन किया ।
नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में शुरु हुई इस स्पर्धा का उदघाटन मुख्य अतिथि इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह, मेहता एंड एसोसिएट्स के जितेन्द्र मेहता और हितेद्र मेहता ने दीप प्रज्वलित कर स्पर्धा का उदघाटन किया, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष हितेंद्र मेहता, सचिव आर पी सिंह नैयर, सहसचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, मनीष त्रिवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया, सचिव आर पी सिंह नैयर ने स्वागत उदबोधन दिया, सुधांशु व्यास ने संचालन किया, मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने आभार व्यक्त किया ,इस अवसर पर इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन ओझा और रजनीश जैन भी मौजूद थे, दीपक सिंह और हितेंद्र मेहता बैडमिंटन भी खेले ।
51 हजार रुपए इनामी राशि
मेहता एंड एसोसिएट्स के हितेंद्र मेहता और जितेन्द्र मेहता ने स्पर्धा की इनामी राशि 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए करने की घोषणा की, स्पर्धा में सवा दो सौ प्रविष्टियां आई हैं, स्पर्धा में युगल और मिश्रित युगल के मुकाबले भी हो रही हैं, इंदौर जिला जूनियर स्पर्धा में पहली बार 17 और 19 वर्ष आयु के मिश्रित युगल मुकाबले हैं, 19 वर्ष बालक एकल में प्रणव चौधरी, सार्थक कश्यप, नैवेद्य तोंडे, ओम पटेल, अकूत हरित, भव्य पुरोहित, सुर्यप्रतापसिंह, भव्य मित्तल, काव्य शर्मा, प्रग्यान सलुजा, प्रफुल्ल पाठक, युवराज तिवारी, रनवीर सिलावट, यश वर्मा ने दूसरे दौर में प्रवेश किया ।
17 वर्ष बालक एकल के दूसरे दौर में भव्य चढोकर ने अर्णव पवार को 15-14,15-14 से, अथर्व अग्रवाल ने आदित्य बंसल को14-15,15-12,15-12 से, आरव कलिपवार ने चंद्रकांत विश्वकर्मा को 10-15, 15-13,15-5 से और अनय कृष्ण बिंजु ने विहान शाह को 15-5,15-3 से हराया,17 वर्ष बालिका एकल के दूसरे दौर में श्रियासी मालवीय ने अर्ना बतरा को 15-5,15-7 से, दिव्यांशी गांधी ने गिरिजा जाधव को 15-11,15-12 से , आरोही शुक्ला ने भोमिका चौहान को 15-1,21-14 से और स्वस्ति अग्रवाल ने काशवी धवन को 15-5,15-3 से पराजित किया ।