नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जाएगी और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को किया जा सकता है। क्रिकबज के मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है जबकि सरफराज खान का पत्ता कट सकता है।
इसके अलावा भारत ए टीम को इंग्लैड लायंस के खिलाफ भी अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकबज के मुताबिक रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने से एक दिन पहले 6 मई को मुंबई के क्रिकेट सेंटर में चयनकर्ताओं की एक बैठक हुई थी और चयनकर्ताओं ने उस दिन भारत ए टीम के चयन को अंतिम रूप दे दिया था। 13 मई को इसकी घोषणा होने की उम्मीद है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी के लिए प्रमुख उम्मीदवार हैं। हालांकि इंडिया ए टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
भारत ए को तीन मैच खेलने हैं – दो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ (30 मई-2 जून और 6-9 जून) और एक सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ (13-16 जून)। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए कप्तान के साथ सीनियर इंडिया टीम का चयन 23 मई को होने की उम्मीद है। भारत ए टीम का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं है, क्योंकि आईपीएल के स्थगित होने से समस्याएं और भी बढ़ गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयनकर्ताओं को सलाह दी है कि वे ऐसी टीम चुनें जिसमें गैर-आईपीएल खिलाड़ी और उन टीमों के खिलाड़ी शामिल हों जो पहले मैच के लिए आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की उम्मीद है, और दूसरे-तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड में उनके साथ और भी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
अभिमन्यू ईश्वरन के अलावा इंडिया ए की शुरुआती टीम में चयन के लिए तनुष कोटियन, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप, करुण नायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ध्रुव जुरैल और नितीश रेड्डी शुरू में ए टीम का हिस्सा होंगे और बाद में उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा। शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम में शामिल होना तय है। इस बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं है कि ईशान किशन पर विचार किया जाएगा या नहीं। 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन के शीर्ष स्कोरर आंध्र प्रदेश के रिकी भुई के भी इंडिया ए टीम में चुने जाने की संभावना कम है।
श्रेयस अय्यर का चयन पक्का नहीं है। वह फिलहाल इंडिया ए या इंडिया टीम के लिए चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं। लेकिन इस बात की संभावना है कि विराट कोहली के नहीं होने से उन्हें मौका मिल सकता है। 14 टेस्ट खेलने वाले अय्यर ने 15 महीने से ज्यादा समय से कोई टेस्ट नहीं खेला है। इसके अलावा मुकेश कुमा, यश दयाल को इंडिया ए या मुख्य टीम में से किसी एक टीम को मौका दिया जा सकता है। सरफराज खान के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं है। वह लंबे समय से चोट के बाद वापस आ रहे हैं और चयनकर्ता जरूर चाहेंगे कि वो टीम में आने से पहले कुछ घरेलू मैच खेलें, लेकिन उन्हें लेकर क्या फैसला होता है ये देखने वाली बात होगी।