भोपाल। शिवधाम क्लब ने बाथम क्लब को एक विकेट से तथा डीजीपी इलेवन ने बीयू को 153 रनों से हराकर इंदिरा गोयल स्मृति तनमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग का खिताब जीत लिया। बाबे आली मैदान पर खेले गए फाइनल में बाथम क्लब ने 172 रन बनाए। इसमें संकल्प ने 66 और सोनू बाथम ने 69 रनों की पारी खेली। शुभम और राम ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में शिवधाम क्लब ने नौ विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें विक्की ने 40 और विजय ने 36 रन बनाए। इसी तरह दूसरे फाइनल में डीजीपी इलेवन ने 219 रन बनाए। इसमें समीर व्यास ने 43, केजी शर्मा ने 39 और विजय ने 47 रनों की पारी खेली। जवाब में बीयू टीम मात्र 66 रनों पर सिमट गई। हरभान सिंह ही 36 रनों की पारी खेल सके। समीर ने तीन विकेट लिए। पुरस्कार वितरण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने किया। इस अवसर पर एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंहदेव और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद गोयल भी उपस्थित थे। इससे पहले खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए भास्कर ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल मैदान पर पहुंचे थे।