नई दिल्ली। भारत की अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को यहां आईएसएसए वर्ल्ड कप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय निशानेबाज ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता के पहले दिन 252.9 अंक के शानदार स्कोर से पहला स्थान हासिल किया.चीन की रूओझू झाओ ने 251.8 के स्केार से रजत पदक जबकि चीन की एक अन्य निशानेबाज जु होंग (230.4) ने टूर्नामेंट के पहले फाइनल का कांसा जीता.अपूर्वी आठ महिलाओं के फाइनल में रजत पदकधारी निशानेबाज से 1.1 अंक आगे रहीं, जिससे उनके दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है.पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप में टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली अपूर्वी क्वालीफिकेशन में 629.3 अंक से चौथे स्थान पर थीं.
India's Chandela rocks New Delhi's final hall, winning the first gold medal of the 2019 ISSF World Cup with a new world record https://t.co/oXvDJzwq27 #ISSF #ISSFWC #ISSFWorldCup @OfficialNRAI @apurvichandela @ioaindia pic.twitter.com/kAixRqTt3o
— ISSF (@issf_official) February 23, 2019
अपूर्वी ने पिछले साल ही दक्षिण कोरिया के चांगवान में हुई आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में टोक्यो 2020 में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों का टिकट हासिल किया था.उन्होंने कहा, “अन्य देश भी हमारी तरह ही मजबूत हैं. इसलिए, हम बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. मुझे उम्मीद है कि 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की ओर से अधिक कोटा आएंगे.”