35.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य तोमर ने प्रदेश को दिलाए तिहरे पदक

भोपाल। मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य तोमर ने 18वीं कुमार सुरेंद्र मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश को तीन पदक दिलाए हैं। इसमें दो रजत और एक कांस्य शामिल हैं। दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में ऐश्वर्य ने पहले तो 10मी. एयर रायफल के पुरुष वर्ग में 248.5 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। उसके बाद 10 मी. एयर रायफल मिक्स्ड टीम यूथ इवेंट में मानसी को साथ लेकर प्रदेश को दूसरा सफेद तमगा दिलाया। इस टीम ने 496.4 स्कोर किया। इस इवेंट में राजस्थान (496.5) को स्वर्ण और यूपी (430.6) को कांस्य पदक मिला। मप्र का तीसरा पदक इसी इवेंट के जूनियर वर्ग में आया। जब ऐश्वर्य ने याना के साथ मिलकर 433.3 अंक अर्जित करते हुए ब्रांज पदक हासिल किया। इसमें राजस्थान (497.3) और पश्चिम बंगाल (495.8) ने क्रमश: गोल्ड और सिल्वर हासिल किए।
सिलेक्शन ट्रायल में भी चमके ऐश्वर्य
ऐश्वर्य ने रायफल और पिस्टल इवेंट के पांचवें सिलेक्शन ट्रायल में दो स्वर्ण और एक रजत हासिल किए। वे 10मी. एयर रायफल के जूनियर और यूथ एज ग्रुप में पहले स्थान पर रहे। जबकि सीनियर मैन्स में उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। ट्रायल स्पर्धा के जूनियर में ऐश्वर्य ने 252.3 अंक अर्जित किए। इस इवेंट में हरियाणा के शिवम कुमार (250.5) दूसरे और महाराष्ट्र के एल. सौरव गोरख (226.9) तीसरे स्थान पर रहे। यूथ में ऐश्वर्य (मप्र), सूर्य प्रताप सिंह (हरियाणा) और हृदय अजारिका (असम) ने क्रमश: 248.6, 247.8 और 227.3 स्कोर के साथ पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। सीनियर कैटेगरी में लंदन ओलिंपिक-2012 के पदकधारी गगन नारंग ने 628.2 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बनाया। जबकि मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य तोमर (626.1) ने दूसरा स्थान बनाया। बता दें कि ट्रायल इवेंट के यह स्कोर एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन के लिए मददगार साबित होंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles