भोपाल |35वीं राष्ट्रीय शूटिंगबाल प्रतियोगिता में उपविजेता रही भोपाल रीजन शूटिंगबाल संघ की सब जूनियर बालिकाओं की टीम ने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग से उनके निवास पर मुलाकात की और अपनी उपलब्धि की जानकारी दी। यह स्पर्धा हरियाणा के रोहतक में गत दिनों खेली गई। उसने अपने विजय अभियान में उप्र, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब को हराया। टीम की कप्तान कोईना दीक्षित, संघ के अध्यक्ष अरुण दीक्षित दल में शामिल थे। टीम के प्रदर्शन पर महासचिव जेसी शर्मा और उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त की।