म्यूनिख | भारतीय शूटर विजयवीर सिद्धू ने जूनियर वर्ल्ड कप में मंगलवार को तीसरा गोल्ड जीता। विजयवीर, राजकंवर और आदर्श सिंह ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड जीता। मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में हृदय हजारिका, यश वर्धन और पार्थ को सिल्वर मिला। इंडिविजुअल कैटेगरी के 10 मीटर एयर राइफल में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हृदय मेडल से चूक गए। टीम इंडिया 16 मेडल के साथ टॉप पर है। इसमें 7 गोल्ड हैं।