भोपाल। शॉर्ट पिच फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एलएनसीटी विश्वविद्यालय में चल रहे अंपायर क्लीनिक में आज खेल की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। 11 मीटर की पिच पर प्लास्टिक बॉल से खेले जाने वाले शॉर्ट पिच क्रिकेट में महिला और पुरुष खिलाड़ी जब बाउंड्री मारेंगे तो उसको तिकड़म और पंचम बोला जाएगा। 5 गेंदों का एक ओवर होगा। एक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे और हर खिलाड़ी को बॉलिंग करना जरूरी है। टेक्निकल डायरेक्टर मिलिंद शीरसागर ने बताया कि इसमें डिजिटल स्कोरिंग होगी। सीनियर नेशनल टूर्नामेंट जो होगा वह अब्दुल कलाम कप के नाम से खेला जाएगा। अंडर-19 टूर्नामेंट स्वामी विवेकानंद कप के नाम से, अंडर-17 को भगत सिंह कप के नाम से और अंडर-14 बाबू गेनू कप के नाम से जाना जाएगा। इस क्लीनिक में देशभर के 40 अंपायर भाग ले रहे हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा के अधिकारी भाग ले रहे हैं।