भोपाल। मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की होनहार निशानेबाज मनीषा कीर आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्डकप में सराहनीय प्रदर्शन कर रहीं हैं। सिग्यु (माल्टा) में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के ट्रैप वुमेन इवेंट के तीन क्वालीफिकेटशन राउंड के बाद मनीषा ने भारतीय निशानेबाजों में सबसे ज्यादा 62 अंक अर्जित किए हैं। उनके अलावा सौम्या गुप्ता ने 56 और कीर्ति गुप्ता ने 46 अंक हासिल किए हैं। मनीषा ने पहले, दूसरे और तीसरे दौर में क्रमश: 20, 24 और 18 अंक पाए हैं। स्पर्धा में मंगलवार को चौथे और पांचवें दौर के इवेंट होंगे। बता दें कि मनीषा शॉटगन वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहीं मध्यप्रदेश की इकलौती निशानेबाज हैं।
दिल्ली पहुंचे 45 खिलाड़ी
मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के 45 निशानेबाज बुधवार से 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में निशाना साधते हुए नजर आएंगे। इस स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए मप्र के 45 खिलाड़ियों का दल सोमवार को दिल्ली पहुंचा। इसमें रायफल के 26 और पिस्टल के 19 खिलाड़ी हैं।