दोनों खिलाड़ी भोपाल की अरेरा क्रिकेट अकादमी की
भोपाल: शहर की क्रिकेटर सौम्या तिवारी सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ई टीम की उपकप्तान होंगी। चैलेंजर ट्रॉफी चेन्नई में 5 जनवरी से शुरू हो रही है। सौम्या चार जनवरी को चेन्नई रवाना होंगी। इधर एक अन्य खिलाड़ी श्रेया दीक्षित मध्यप्रदेश की अंडर-19 वनडे टीम गर्ल्स टीम की कप्तान नियुक्त हुई हैं। वे त्रिवेंद्रम में चार जनवरी से शुरू हो रही अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में भाग लेंगी और टीम का नेतृत्व करेंगी। दोनों ही खिलाड़ीअरेरा अकादमी भोपाल की प्लेयर हैं और अकादमी के चीफ कोच सुरेश चेनानी से ट्रेनिंग लेकर यहां तक पहुंची हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उसी का परिणाम है उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।