36.6 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

श्रेयस को नहीं मिली इंडिया ए टीम में जगह, क्या टेस्ट टीम में कर पाएंगे वापसी?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन की शानदार पारी खेली और उनकी टीम मुंबई को इस मैच में जीत भी मिली। श्रेयस की इस पारी के बाद इंडिया ए टीम का चयन किया गया जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, लेकिन उन्हें इस टीम में जगह नहीं दी गई। इंडिया ए टीम में भी जगह नहीं मिलने के बाद अब उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर सस्पेंस बन गया है।

श्रेयस को नहीं मिली इंडिया ए टीम में जगह

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया एक टीम की घोषणा की और इस टीम को वहां 2 चार दिवसीय मैच खेलने हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच में भी हिस्सा लेना है। रणजी ट्रॉफी में हाल ही में 142 रन की पारी खेलने के बावजूद श्रेयस अय्यर को लाल गेंद वाले क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है। इस साल की शुरुआत में श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था, लेकिन फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में गौतम गंभीर ने टीम में शामिल किया। श्रेयस की वनडे टीम में वापसी हुई, लेकिन वो बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए।

श्रेयस अय्यर का हाल में जो प्रदर्शन रहा है वो मिला-जुला रहा है। उनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव जारी है साथ ही उनकी बल्लेबाजी में निंरतरता की कमी रही है और इन्हीं कारणों से शायद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किया गया है। अब जब उन्हें इंडिया ए टीम में नहीं चुना गया तो ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया जाएगा उसमें उन्हें शामिल किया जाए इसकी संभावना कम ही दिखती है।

श्रेयस ने घरेलू स्तर पर पिछली 11 पारियों में 3 बार अपना विकेट डक पर गंवाया तो वहीं इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ उनकी पारी शानदार रही और उन्होंने 142 रन ठोक डाले, हालांकि उनकी इस पारी के बाद भी उन्हें इग्नोर किया गया। इसका मतलब ये है कि चयनकर्ता चाहते हैं कि वो अपने प्रदर्शन में और निरंतरता लाएं और शायद ऐसा करने के बाद ही वो टीम इंडिया में जगह बनाने में फिर से कामयाब हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles