नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 59वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में पहुंचा दिया। पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाने के साथ ही श्रेयस अय्यर इस लीग के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने तीन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाया है। यही नहीं पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाते ही श्रेयस अब युवराज सिंह और जॉर्ज बेली की खास लिस्ट में शामिल हो गए।
श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी में पहली बार आईपीएल प्लेऑफ मे पहुंचाया तो वहीं इससे पहले वो इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में पहुंचाया था। श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली ना सिर्फ प्लेऑफ में पहुंची थी बल्कि फाइनल भी खेली थी, लेकिन टीम चैंपियन नहीं बन पाई। वहीं साल 2024 में श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ना सिर्फ प्लेऑफ में पहुंची थी बल्कि चैंपियन भी बनी थी।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की कर ली। श्रेयस इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले तीसरे कप्तान बने। इससे पहले पंजाब की टीम पहली बार साल 2008 में प्लेऑफ में पहुंची थी तो वहीं इसके बाद साल 2014 में पंजाब की टीम जॉर्ज बेली की कप्तानी में अंतिम चार में पहुंची थी। श्रेयस ने अब युवराज और बेली की बराबरी कर ली।
श्रेयस की कप्तानी में पंजाब ने 11 साल के बाद यानी साल 2014 के बाद अंतिम 4 में जगह बनाने में सफलता हासिल की। पंजाब ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले 12 मैचों में 8 मैच जीते हैं और 3 मैच गंवाए हैं। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। इस टीम के अब तक 17 अंक हैं और अंकतालिका में ये टीम अभी तीसरे नंबर (60 मैच समाप्त होने तक) पर है।