26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

श्रेयस अय्यर के IPL 2021 में खेलने पर संशय, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में लगी गंभीर चोट

पुणे। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को पुणे में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 66 रन की दमदार जीत हासिल की। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी जबकि श्रेयस अय्यर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। दोनों ही मैच में इसके बाद नहीं खेले। अब खबर है कि अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने पर संशय है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बायें कंधे की हड्डी फील्डिंग के दौरान खिसक गई, जिससे नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आइपीएल में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति हो गई है। उनकी चोट ऐसी है जिसे ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा और इसके लिए मैदान से बाहर बैठना पड़ेगा। चोट से उबरने के बाद फिटनेस हासिल करने के लिए उनको रिहैब जाना पड़ेगा।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर की है जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टों के शॉट को रोकने के लिए श्रेयस गेंद पर कूदे। वह दर्द से कराहते दिखे और कंधा पकड़कर मैदान से बाहर चले गए। श्रेयस आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं।

बीसीसीआइ ने मेडिकल अपडेट में कहा, ‘श्रेयस अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह इस मैच में आगे नहीं खेल सके।’ बीसीसीआइ ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान दायीं कोहनी में चोट लगी। उन्हें बाद में दर्द महसूस हुआ। वह भी क्षेत्ररक्षण नहीं कर सके।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles