नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बीते साल भारत में हुए वर्ल्ड कप के बाद से अच्छे फॉर्म में नहीं है। अय्यर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो चुके हैं। यह खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहा है। हालांकि दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की कमी उजागर हुई जिसे देखकर इस साल उनकी टेस्ट टीम में वापसी संभव नहीं है।
अय्यर की नहीं होगी टेस्ट टीम में वापसी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से बीसीसीआई अधिकारी खुश नहीं है। टेलीग्राफ ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा, ‘इस समय श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में जगह नहीं है। वह किसकी जगह लेंगे। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में उनका शॉट सेलेक्शन अच्छा नहीं था। खासतौर पर रविवार को जब वह सेट थे और फ्लैट पिच पर खेल रहे थे, तब वह वैसा शॉट खेलकर आउट नहीं हो सकते। आपको मौके का फायदा उठाना चाहिए।’
शॉट सेलेक्शन पर सवाल
अय्यर बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी की गेंद पर आउट हुए थे। वह पुल करने की कोशिश कर रहे थे और बोल्ड हो गए। उन्होंने 41 रन बनाए थे। अय्यर की शॉट बॉल के खिलाफ कमजोरी भी उनके खिलाफ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी इस कमजोरी के कारण अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी मौका नहीं मिलेगा।
इरानी कप और रणजी ट्रॉफी में मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर को इरानी कप में मौका मिलेगा। वह मुंबई की टीम का हिस्सा हो सकते हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हैं तब भी वह इरानी कप का हिस्सा बन सकते हैं।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारियों को लगता है कि अगर अय्यर इरानी कप में शानदार बल्लेबाजी हीं करते हैं तब भी उनके पास रणजी ट्रॉफी के तौर पर मौका होगा। बीसीसीआई इस बात से वाकिफ है कि अय्यर वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हुए और उन्हें पूरा फॉर्म हासिल करने में समय लगेगा।