भिलाई। अंतर शालेय बॉस्केटबाल 2017 के फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण समारोह पंत स्टेडियम बॉस्केटबाल काम्पलेक्स में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.के. देशापाण्डे (उपमहाप्रबंधक, सामग्री प्रबंधन एवं निरीक्षण भिलाई इस्पात संयंत्र) उपस्थित थे एवं साथ ही एस.एल. यादव (प्रबंधक – क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं ना.सु. विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र) विषेश रूप से उपस्थित थे । इस संपूर्ण प्रतियोगिता में जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 16 विद्यालयों से कुल 192 खिलाड़ियों ने एवं 14 निर्णायकों ने हिस्सा लिया । यह प्रतियोगिता 27 से 30 तक आयोजित की गई थी । फायनल मैच के विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं साथ ही साथ विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा आकर्शक ट्राफी प्रदान की गई । आज खेले गये फायनल मैच में जूनियर बालक वर्ग के फाईनल मैच में रामाताई पूर्व मा.षाला ने ई.एम.एम.एस. सेक्टर-5 को 31-22 अंको से पराजित किया एवं प्रतियोगिता का विजेता का खिताब पर अपना कब्जा जमाया । विजेता टीम की ओर से ऋशभ जयसवार ने 16 अंक, अंकित ने 04 अंक एवं चंदू ने 04 अंक बनाये । इसी प्रकार सीनियर बालक वर्ग के फाईनल मुकाबले में श्री शाकरा विद्यालय सेक्टर-10 ने श.उ.मा.वि. सेक्टर-11 को 38-23 अंको से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया । विजेता टीम की ओर से आयुश सोनी ने 16 अंक, अभिनव ने 13 अंक अपनी टीम के लिए जोड़े । सीनियर बालिका वर्ग का फाईनल मुकाबला एस.के. विद्यालय, खुर्सीपार एवं माँ शारद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एस.के. विद्यालय ने शानदार प्रदर्षन करते हुए मॉ शारदा पब्लिक स्कूल को 55-34 अंको से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया । एस.के. विद्यालय की ओर से एलीजाबेथ इक्का ने सर्वाधिक 20 अंक, पूनम नायक ने 10, ललिता निशाद ने 06, पिंकी जेना एवं खुष्बु गुप्ता ने 02 अंक अपनी टीम के लिए जोड़े । इस पुरस्कार वितरण समारोह में आर. एस. गौर, अंतर्राश्ट्रीय प्रषिक्षक, श्री इकबाल अहमद खान, प्रषिक्षक, एस.के. विद्यालय के प्रिंसिपल श्री एस.एम. तिवारी, रामाताई विद्यालय के प्राचार्य श्री एम.प्रसाद, रवि प्रजापति (पी.ई. टीचर, एस.एन.जी.वी.बी., सेक्टर-4), शशीकांत पाण्डे (स्पोर्ट्स टीचर, माँ शारदा विद्यालय), निखिलेश शार्मा (स्पोर्ट्स टीचर श्री शंकरा विद्यालय, सेक्टर-10) आदि उपस्थित थे । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बॉस्केटबाल प्रषिक्षक एवं क्रीड़ा समवयक सरजीत चक्रवर्ती के द्वारा किया गया ।
संपूर्ण प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करवाने हेतु जिन निर्णायकों और ऑफिषियल्स ने अपनी भूमिका निभाई वे पंकज पाण्डे, पी. राजेष, रुद्राक्ष, गोविंद, सिद्धार्थ महतो, प्रकाष कुमार, स्वरूप सिंह, रोषन सिंह, टी. दिव्या, निषा निताम, गुरुमूर्ति, किषोर, नरोत्तम सिंह चौहान आदि थे ।