भोपाल। आरजीपीवी द्वारा एसआईआरटी में आयोजित राज्यस्तरीय बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता में 70 किग्रा में भोपाल के शुभम पंडित ने खिताब अपने नाम कर लिया। जबकि 60 किग्रा में इन्दौर जयदीप सिंह चौहान, 65 किग्रा में जबलपुर के अभिषेक तथा 85 किग्रा में इन्दौर के मोहम्मद नवीनूर प्रथम स्थान पर रहे।
इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण पर 2016-17 के मिस्टर आरजीपीवी खिताब जबलपुर के अभिषेक के नाम रहा। समूह चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल, वाइस चेयरमैन डाॅ. प्रशांत जैन और डायरेक्टर एसआईआरटी डाॅ. अखिलेश उपाध्याय ने पुरस्कार वितरण किया।