नई दिल्ली: शुभमन गिल बेहद टैलेंटेड बल्लेबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला नहीं चल पाया। गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे और उसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं। गिल की कोशिश होगी कि वो टेस्ट की कसर वनडे मैचों में निकालें और भारत के लिए रन बनाएं।
25 साल के शुभमन गिल का प्रदर्शन वनडे प्रारूप में अब तक शानदार रहा है और रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हुए उन्होंने टीम इंडिया के लिए जमकर रन बनाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हो या फिर चैंपियंस ट्रॉफी उम्मीद इस बात की है कि वो हिटमैन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि इस दशक में अब तक यानी साल 2020 से अब तक वनडे प्रारूप में गिल ने सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हैं और वो कोहली, बाबर आजम, डेविड मलान, केएल राहुल जैसे दिग्गजों से भी आगे हैं।
शुभमन गिल ने वनडे प्रारूप में 31 जनवरी 2019 को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन इस साल उन्हें सिर्फ दो वनडे में ही खेलने का मौका मिला था। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने अपना पहला वनडे 2 दिसंबर 2020 में कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। साल 2020 में उन्हें सिर्फ एक ही वनडे में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद साल 2022 को 22 जुलाई पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वनडे में डेब्यू के बाद वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे लेकिन फिर साल 2022 से वो लगातार वनडे टीम का हिस्सा हैं और ये मुकाम उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता के दम पर हासिल किया। वो इस वक्त वनडे प्रारूप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और उनके आंकड़े भी शानदार हैं। गिल ने इस दशक में अब तक यानी 2020 से अब तक उन्होंने वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा 60.84 की औसत से रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं जिन्होंने 60.41 जबकि ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 59.65 की औसत से रन बनाए हैं। इस लिस्ट में इन तीनों के बाद डेविड मलान, केएल राहुल, विराट कोहली, सीन विलियमम्स और डेरिल मिचेल हैं।
इस दशक में सबसे ज्यादा औसत से वनडे में रन बनाने वाले बल्लेबाज (न्यूनतम 1000 रन)
60.84 – शुभमन गिल
60.41 – बाबर आजम
59.65 – ट्रैविस हेड
57.04 – डेविड मलान
53.02 – केएल राहुल
51.04 – विराट कोहली
50.82 – सीन विलियम्स
50.53 – डेरिल मिचेल
शुभमन गिल का वनडे करियर अब तक तो काफी शानदार रहता है और ये बात उनके आंकड़े चीख-चीख कर कहते हैं। गिल ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 47 मैच खेले हैं इन मैचों की 47 पारियों में उन्होंने 58.20 की बेहतरीन औसत के साथ 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 208 रन रहा है। गिल ने इन मैचों में 13 अर्धशतक भी जड़े हैं और 7 बार नाबाद रहे हैं। गिल ने 47 वनडे मैचों में 259 चौके और 52 छक्के भी लगाए हैं।