23.1 C
New Delhi
Saturday, February 22, 2025

आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल ने जोरदार उपलब्धि की हासिल, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ही बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

 दुबई

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल ने जोरदार उपलब्धि हासिल की है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में उन्होंने पाकिस्तान के धुरंधर बाबर आजम को पछाड़ दिया है और दुनिया के शीर्ष वनडे बल्लेबाज बन गए हैं.

दूसरी तरफ श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पछाड़कर पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है.

यह चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक पहले रैंकिंग में शीर्ष पर बड़ा बदलाव है और इससे यह भी पता चलता है कि पाकिस्तान और दुबई में होने वाले 8 टीमों के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले हफ्ते में खिलाड़ियों का बड़ा जोर चलेगा.  

गिल (रेटिंग- 796) पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शतकीय पारी 25 साल के खिलाड़ी को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए काफी थी.

यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है. गिल ने इससे पहले 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बीच बाबर को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था.

बाबर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और नए नंबर 1 से 23 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं और अपने साथी भारतीय सलामी बल्लेबाज से 45 रेटिंग अंक पीछे हैं.

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (दो स्थान ऊपर चढ़कर 5वें स्थान पर) और श्रीलंका के तेज गेंदबाज चरिथ असलांका (8 स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर) भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे, जबकि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान 6 स्थान चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles