भोपाल। मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी आकाश दुबे ने प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और उन्हें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में रजत पदक अर्जित करने संबंधी जानकारी से अवगत कराया। खेल मंत्री ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आकाश दुबे के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हंे रजत पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक डाॅ. विनोद प्रधान भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि विशाखापट्टनम में आयोजित 14वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट-2016 में आकाश दुबे ने एनआईडी जूनियर एथलेटिक्स मीट के अंडर-16 वर्ग में 400 मीटर की दौड़ 51.82 सेकेण्ड में पूर्ण कर रजत पदक जीता। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि एथलीट अकादमी प्रारंभ होने के दो माह के भीतर ही अकादमी के खिलाड़ी आकाश दुबे ने पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी की और रजत पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।