भोपाल। आरपीएम डाल्फिन स्वीमिंग अकादमी के तैराक वंशज खन्ना ने राष्ट्रीय एक्वाथलान में रजत पदक जीता। उन्होंने पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में 15:23:05 का समय निकाला। वंशज बिलाबोंग स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र हैं। वह तीन साल से आरपीएम अकादमी में मुख्य कोच व डायरेक्टर सीएस धाकड़ से इस खेल की बारीकियां सीख रहे हैं। बता दें कि एक्वाथलान में 400 मीटर स्वीमिंग और तीन किलोमीटर की रनिंग करना होती है। यह प्रतियोगिता ट्राइथलान फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें देश के 400 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। चार दिन पहले प्रकाश तरण ताल में मप्र राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भी वंशज ने एक स्वर्ण व दो रजत समेत कुल तीन पदक जीते थे।