9 नवंबर। चाइना ओपन में ओलम्पिक व वर्ल्ड मेडलिस्ट भारत की पीवी सिंधु का शुक्रवार का दिन निराशा जनक रहा उन्हें क्वार्टरफाइनल में एक घंटे नौ मिनट के खेले गए रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा । उन्हें चीन की ही बिंगजिया ने 21-17, 17-21, 21-15 से हरा दिया। दूसरी ओर, अंतिम आठ में किदांबी श्रीकांत को भी हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को चीनी ताइपे के वर्ल्ड नम्बर तीन चोउ तिएन चेन ने केवल 35 मिनटों के में 21-14, 21-14 से हरा दिया।
साइना कमाई के मामले में दुनिया की पांचवें नंबर की शटलर
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू की बिंगजिया के खिलाफ करियर के 13वें मैच में यह आठवीं हार है। इस साल सिंधु को बिंगजिया के हाथों तीसरी हार झेलनी पड़ी। इससे पहले इंडोनेशिया ओपन और फ्रेंच ओपन में भी सिंधु उनसे हार गईं थीं। वहीं, वर्ल्ड नम्बर नौ श्रीकांत इस हार से अपने दूसरे चीन ओपन खिताब से भी चूक गए। उन्होंने 2014 में पहली बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की थी।