भोपाल। 21 से 25 जनवरी तक, चेन्नई में आयोजित होने वाली 32वीं अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता हेतू फारवर्ड सिराज उल हक को मप्र डाक हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम के कोच सैयद फैसल अली तथा मैनेजर अंसार उद्दीन को बनाया गया है।
टीम इस प्रकार है- सिराज उल हक (कप्तान), संदीप मोर, मोहम्मद उमर, नदीम उद्दीन, इजहार कुरैशी, आफताब खान, शाहनवाज़ हुसैन, इमरान खान, एस. मोहसिन हसन, मोहम्मद सारिक, मोहम्मद साहिर, इरशाद इकबाल, असद कमाल, मुमताज उद्दीन, मोहम्मद जुबेर और तारिक हुसैन कुरैशी।