भोपाल। एसके जनरेटर ने राधे गोविन्द फैंस क्लब को एकतरफा 118 रनों से हराकर यहॉ शुरू हुई विधायक विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटक मुकाबले को जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वही एक अन्य मुकाबले में राकेश वर्मा फैंस क्लब ने टीएनसी को हराकर अगले चरण में कदम रखा। प्रतियोगिता स्थानीय एफ सेक्टर, बरखेडा पठानी, भेल में प्रारंभ हुई है।
पूर्व में प्रतियोगिता का उद्घाटन मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाबूलाल गौर ने पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर के अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर भेल इंटक अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आयोजन प्रमुख वार्ड 56 के पार्षद व एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सर्वश्री अरविन्द बेडेकर, अजय सोनी, पार्षद रश्मि ़िद्ववेदी, सीमा यादव, धर्मेंन्द्र पाटीदार, प्रवीण पाठक, गोपाल पाण्डे, पवन श्रीवास्तव, रमेश भारती सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के पहले ही मैच में एसके जनरेटर के सलामी बल्लेबाज योगेश ने छक्का लगाकर स्पर्धा में शानदार शुरूआत की। एसके जनरेटर ने योगेश के धमाकेदार 41, योगी 26 व मुकुल के 24 रनों की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 176 रन बनाए। जवाबी पारी में राधे गोविन्द फैंस क्लब केवल 58 रन बना सका।