नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरज में 3-1 से करारी शिकस्त देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने जीत की लय को बरकरार रखते हुए श्रीलंका दौरे का आगाज भी शानदार अंदाज में किया है। ऑस्ट्रेलिया ने गॉले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका को बुरी तरह से हरा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी और फिर कमाल की गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 242 रन और पारी से शिकस्त दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बना दिया। ये ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत भी है। ऑस्ट्रेलियन टीम ने 23 साल बाद 200 से ज्यादा रन और पारी के अंतर से कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2002 में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 360 रन और पारी के अंतर से हराया था।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी पारी से जीत
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 360 रन, जोहान्सबर्ग, 2002
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 332 रन, ब्रिस्बेन, 1946
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 259 रन, गकबेर्हा, 1950
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 242 रन, गॉल, 2025
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 226 रन, ब्रिस्बेन, 1947
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले ही दिन से श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शानदार दोहरा शतक जड़ा। ख्वाजा ने 232 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 16 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया। स्मिथ ने 141 और इंग्लिस 101 रनों का योगदान दिया।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 654/6 रनों के स्कोर पर घोषित की। इस विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 165 रनों पर ही ढेर हो गई जिसके बाद मेजबान टीम को फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में भी श्रीलंका सिर्फ 247 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रनों से पहला टेस्ट अपने नाम कर लिया।