नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान गुरुवार (9 जनवरी) को कर दिया। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे। ट्रेविस हेड उपकप्तान होंगे। कमिंस के होने पर दोनों उपकप्तान होते हैं। टीम में एक मात्र नया चेहरा कूपर कोनोली हैं। तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है। भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट से ड्रॉप नाथन मैक्सवीनी की वापसी हुई है। इसके अलावा दो स्पिनर्स टॉड मर्फी और मैट कुह्नमैन को मौका मिला है।
ख्वाजा और सैम कोनस्टास ओपनर
एलेक्स कैरी के साथ जोश इंग्लिस विकेटकीपिंग के विकल्प होंगे। इंग्लिस को भारत के खिलाफ सीरीज में भी चुना गया था, लेकिन वह चोटिल हो गए थे। उस्मान ख्वाजा और सैम कोनस्टास ओपनिंग करते दिखेंगे।
मिचेल मार्श बाहर
कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड टीम में नहीं हैं। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के अलावा सीन एबॉट तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से ड्रॉप मिचेल मार्श को टीम से बाहर रखा गया है। सिडनी टेस्ट में उनकी जगह डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर को टीम में रखा गया है।
तीन स्पिनर्स
ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन स्पिनर्स को मौका मिला है। नाथन लियोन के अलावा टॉड मर्फी औरमैथ्यू कोहेनमेन की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर दोनों खिलाड़ी खेले थे। 29 जनवरी से पहला टेस्ट है। इससे पहले यूएई में टीम का ट्रेनिंग कैंप होगा। जोश हेजलवुड का क्यों नहीं हुआ चयन?
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
स्टीवन स्मिथ(कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड(उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।