नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया को इस डब्ल्यूटीसी साइकल में एक टेस्ट सीरीज और खेलनी है। उसे श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम कप्तान पैट कमिंस के बगैर जा सकती है। इसके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए जोश हेजलवुड भी दौरे से बाहर हो सकते हैं।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में वह जोश हेजलवुड की चोट से वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती। भारत के खिलाफ गाबा में तीसरे टेस्ट के दौरान पिंडली चोटिल करने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट से बाहर रहने वाले हेजलवुड ने पिछले महीने कहा था कि वह 2022 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका के पहले दौरे के लिए वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं।
स्टार्क, बोलैंड और एबॉट दौरे पर जाएंगे
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि हेजलवुड के श्रीलंका दौरे पर जाने की संभावना नहीं है। चयनकर्ता उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते। हेजलवुड को पूरी तरह से फिट होने के बाद भी मैच खेलने में संघर्ष करना पड़ सकता है। मिचेल स्टार्क और फॉर्म में चल रहे स्कॉट बोलैंड को बाहर करना लगभग असंभव हो गया है। न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर सीन एबॉट दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल होंगे।
पैट कमिंस को लेकर क्या है खबर
चयनकर्ता बुधवार को अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेंगे। दौरे के लिए 16 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। टीम की घोषणा गुरुवार को होने की उम्मीद है। कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिया है कि वह दौरे के कुछ भाग या पूरे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी पत्नी बेकी उनके दूसरे बच्चे को कब जन्म देती हैं। साथ ही यह भी देखना होगा कि भारत के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट मैच खेलने के बाद वह थकान से कैसे उबरते हैं। कमिंस और स्टार्क को तीन साल पहले श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के केवल दो फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों के तौर चुना गया था, जो 1-1 से बराबर रहा था। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची।