नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार (7 फरवरी) को टेस्ट क्रिकेट में 36वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ वह वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। स्मिथ के अलावा जो रूट के 36 टेस्ट शतक हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नाम भी 36 शतक हैं।
स्टीव स्मिथ ने पिछली 8 पारियों में चौथा शतक जड़ा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में 140 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 141 रन की पारी खेली थी। अब दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़ दिया।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग के नाम हैं। उन्होंने 41 शतक जड़े हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। उनके 51 शतक हैं। जैक कैलिस के 45, रिकी पोंटिंग के 41 और कुमार संगकारा के 38 शतक हैं। वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों में केन विलियमसन के 33 और विराट कोहली के 30 शतक हैं।