33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

SL vs ENG: वांडर्से और निसांका की टेस्ट टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान

नई दिल्ली: श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पथुम निसांका और जेफ्री वांडर्से की टीम में वापसी कराई है। सलामी बल्लेबाज निसांका ने मार्च 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था और जुलाई 2022 तक वो टेस्ट टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और 9 मैचों में 5 अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा था और वो टीम से बाहर हो गए थे। निसांका ने भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया और उन्हें इसका इनाम मिला और उन्होंने टेस्ट टीम ममें वापसी कर ली।

जेफ्री वांडर्से की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, लेकिन कोलंबो में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में इस लेग स्पिनर ने 6 विकेट लिए थे और इसकी वजह से श्रीलंका क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट सीरीज के लिए वांडर्से को टीम में चुना। वानिंदु हसरंगा इंजरी की वजह से टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में वांडर्से इस टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने दो अनकैप्ड प्लेयर पेसर मिलन रथनायके और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर निसाला थारका को भी टीम में शामिल किया।

श्रीलंका के कई प्रमुख तेज गेंदबाज इंजरी की वजह से इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन बाए और इसकी वजह से थारका को टीम में जगह मिल गई। थारका ने अब तक 107 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 257 विकेट लिए हैं और 2358 रन भी बनाए हैं। दूसरी तरफ रथनायके को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे। रथनायके ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 79 विकेट लिए हैं और 633 रन भी बनाए हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका इस समय WTC अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और सीरीज में जीत से उन्हें फाइनल के करीब पहुंचने में मदद मिल सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles