नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में एक नए सुपर स्टार का आगमन हो चुका है और वो हैं श्रीलंका के मध्यक्रम के 25 साल के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस। मेंडिस क्यों टेस्ट प्रारूप के सुपर स्टार बनने की तरफ जा रहे हैं ये उनके आंकड़े खुद में बयान कर रहे हैं। 8 टेस्ट की 13 पारियों में 5 शतक और 4 अर्धशतक, क्या ऐसा करना आसान है। यकीनन नहीं हो सकता, लेकिन कामिंदु ने ऐसा किया है। उनका बल्ला टेस्ट क्रिकट में जमकर बोल रहा है और वो अपनी टीम के लिए खूब रन बना रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी कामिंदु मेंडिस ने अपने बल्ले की चमक दिखाई और शतक लगा दिया। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा। इससे पहले कामिंदु ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी 114 रन की शतकीय पारी खेली थी और दूसरे मैच में भी उन्होंने शतकीय पारी खेल दी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और महान टेस्ट बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन और जॉर्ड हेडली की बराबरी करते हुए जो रूट को पीछे छोड़ दिया।
कामिंदु ने ब्रेडमैन और हेडली की कर ली बराबरी
कामिंदु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 5वां शतक सिर्फ 13 पारियों में ही पूरा कर लिया और डॉन ब्रेडमैन के साथ जॉर्ज हेडली की भी बराबरी कर ली। ब्रेडमैन ने साल 1930 में 13 पारियों में 5 शतक लगाने का कमाल किया था तो वहीं हेडली ने ये कमाल 13 पारियों में ही 1931 में किया था। अब कामिंदु मेंडिस ने 2024 में दोनों की बराबरी करते हुए 13 पारियों में अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगा दिया।
सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज
10 – एवर्टन वीक्स (1948)
12 – हर्बर्ट सटक्लिफ़ (1925)
12 – नील हार्वे (1950)
13 – डॉन ब्रैडमैन (1930)
13 – जॉर्ज हेडली (1931)
13 – कामिंदु मेंडिस (2024)
कामिंदु ने जो रूट को पीछे छोड़ा
साल 2024 में कामिंदु टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस साल अब तक 12 टेस्ट पारियों में 365 रन बनाए हैं और इसमें 5 शतक शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल 5वां शतक लगाने के बाद उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2024 में अब तक 20 पारियों में 986 रन बनाए हैं और कुल 4 शतक लगाए हैं। कामिंदु का इस साल टेस्ट में औसत 86.5 का है। 2024 में टेस्ट में इसके बाद सबसे ज्यादा 3-3 शतक ओली पोप, शुभमन गिल और केन विलियमसन ने लगाए हैं।