नई दिल्ली: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम काफी कमाल के फॉर्म में नजर आई। श्रीलंका ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 602 रन बनाए और इसके बाद उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 88 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड को फॉलो-ऑन का सामना करना पड़ा और श्रीलंका के पास 514 रनों की लीड हासिल हो गई। इसी के साथ यह टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी लीड है जिसमें विरोधी टीम को फॉलो-ऑन दिया गया है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में यह सबसे बड़ी लीड है जहां विरोधी टीम को फॉलो-ऑन का सामना करना पड़ा है।
दूसरी बार हुआ ऐसा
न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए यह मैच जीत पाना यहां से काफी मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें कि इससे पहले साल 2002 में भी न्यूजीलैंड की टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। जब उनकी टीम को पाकिस्तान ने 570 रनों की लीड के साथ फॉलो-ऑन दिया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसे विरोधी टीम ने दो बार 500+ रन की लीड हासिल करके फॉलो-ऑन दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ते लिए ऐसा खराब फॉर्म चिंता का विषय है।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी लीड के साथ फॉलोऑन देने वाली टीमें
702 रन – इंग्लैंड (903/7) बनाम ऑस्ट्रेलिया (201) – द ओवल, 1938
570 रन – पाकिस्तान (643) बनाम न्यूजीलैंड (73) – लाहौर, 2002
514 रन – श्रीलंका (602/5) बनाम न्यूजीलैंड (88) – गॉल, 2024
504 रन – ऑस्ट्रेलिया (645) बनाम इंग्लैंड (141) – ब्रिस्बेन, 1946
496 रन – ऑस्ट्रेलिया (735/6) बनाम जिम्बाब्वे (239) – वाका पर्थ, 2003
इंग्लैंड आज भी नंबर 1
फॉलो ऑन के साथ सबसे बड़ी लीड का रिकॉर्ड आज भी ऑस्ट्रेलिया के पास है। जोकि 702 रन की थी, जो 86 साल पहले हुई थी, जब 1938 में ओवल में एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 903 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 201 रन पर आउट हो गया था।