नई दिल्ली: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हराकर 2024 में विजय रथ को जारी रखा। पल्लेकेले में सोमवार (21 अक्टूबर) को खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए। डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम के तहत श्रीलंका को 37 ओवर में 232 रन का टारगेट मिला। चरित असलांका की अगुआई वाली टीम ने इस टारगेट को 5 विकेट खोकर 31.5 ओवर में हासिल कर लिया।
श्रीलंका की 2024 में वनडे में घरेलू सरजमीं पर 8वीं जीत थी। इस साल 10 में से एक मैच बेनतीजा रहा है। एक मैच टाई रहा है। उसने भारत को 2-0 से हराया। इससे पहले जिम्बाब्वे को 2-0 और अफगानिस्तान को 3-0 से हराया। श्रीलंका की टीम आखिरी बार घरेलू सरजमीं पर वनडे मैच 2023 में भारत से एशिया कप फाइनल में हारी थी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम को 19 साल से श्रीलंका में वनडे मैच जीतने का इंतजार है। 2005 के बाद से यहां कैरेबियाई टीम एक भी वनडे मैच नहीं जीती है।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
श्रीलंका-वेस्टइंडीज पहले वनडे की बात करें तो शाई होप की अगुआई वाली टीम के लिए शरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद 74 रन बनाए। केसी कार्टी ने 37 और रस्टन चेज ने 33 रन की नाबाद पारी खेली। एलिक अथनाजे ने 10 और ब्रेंडन किंग वे 14 रन बनाए। शाई होप ने 5 रन बनाए। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए। जेफ्री वेंडरसे और चरित असलांका ने 1-1 विकेट लिए।
श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान चरित असलांका ने 77 रन बनाए। इसके अलावा निशान मदुशंका ने 69 रन बनाए। कमिंडु मेंडिस ने नाबाद 30 रन बनाए। जनिथ लियानागे ने नाबाद 18 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 13 और सदीर समरविक्रमा ने 18 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो ने 5 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 और गुणाकेश मोती ने 3 विकेट लिए। दूसरा वनडे पल्लेकेले में ही 23 अक्टूबर से खेला जाएगा।