नई दिल्ली: बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप चरण के अंतिम दौर में टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इंदौर में गुरुवार (5 दिसंबर) को सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में टी20 पारी में 300 रन बनाने वाली पहली भारतीय टीम बन गई। बड़ौदा ने नंबर 3 के बल्लेबाज भानु पनिया के 42 गेंदों में शतक की बदौलत केवल 17.2 ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की। ओपनर बल्लेबाज शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने पांच ओवर में 92 रन की साझेदारी की। इसके बाद अभिमन्यु ने 17 गेंदों पर 53 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।
टी20 इतिहास में सबसे तेज 200 रन
बड़ौदा जल्द ही आईपीएल के इतर टी20 पावरप्ले में 100 रन बनाने वाली पहली भारतीय घरेलू टीम बन गई और हर ओवर के साथ रन रेट और भी तेज होता गया। 10 ओवर के अंत में, बड़ौदा ने नंबर 3 पनिया और ओपनर शिवालिक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत 180 रन का विशाल स्कोर बनाया। बड़ौदा ने सिर्फ 10.3 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इससे वह टी20 इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम बन गई।
एक पारी में 300 का रिकॉर्ड बनाने वाली सिर्फ तीसरी टी20 टीम
बड़ौदा ने अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के 297/6 के रिकॉर्ड स्कोर को सिर्फ कुछ ओवरों में पीछे छोड़ दिया और एक पारी में 300 का रिकॉर्ड बनाने वाली सिर्फ तीसरी टी20 टीम बन गई। दिलचस्प बात यह है कि बड़ौदा यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू टी20 टीम है। इससे पहले इस साल जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 344/4 और 2023 में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल ने 314/3 का स्कोर बनाया था। बडौदा के नाम टी20 की एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी हो गया।
बड़ौदा को नेट रन रेट सुधारने की जरूरत
मैच से पहले बड़ौदा नेट रन रेट के आधार पर सौराष्ट्र और गुजरात के बाद अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर था। उसके 20 अंक थे। बड़ौदा को नॉकआउट में जगह बनाने के लिए केवल एनआरआर में भारी वृद्धि की आवश्यकता थी। बशर्ते कि तीनों टीमें अपने-अपने मैच जीतें। गुजरात का मुकाबला कर्नाटक से होगा, जबकि सौराष्ट्र का मुकाबला गुरुवार को त्रिपुरा से होगा।
उर्विल पटेल ने 2 शतक जड़कर इतिहास रचा था
इससे पहले मंगलवार (3 दिसंबर) को इंदौर में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने इतिहास रचा था। एक हफ्ते के भीतर दूसरा टी20 शतक जड़कर वह 40 गेंदों के भीतर दो टी20 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन थे।