नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का इंतजार कर रहे हैं और वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी दिख रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें वहां भेजा नहीं गया है। शमी अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले लेग में भी खेले थे साथ ही इसके बाद वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में भी इस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन चंडीगढ़ के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और ऐसी पारी खेली की सबको चौंका दिया। शमी आमतौर पर इस तरह की बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बैटिंग से सबको हैरान कर दिया। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की और उनकी पारी के दम पर बंगाल का स्कोर 159 रन तक 20 ओवर में 9 विकेट पर पहुंच गया।
शमी ने खेली नाबाद 32 रन की पारी
भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने चंडीगढ़ के खिलाफ हुए मुकाबले में पहली पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 32 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से 2 छक्के और 3 चौके भी निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.24 का रहा। यही नहीं ये शमी के टी20 क्रिकेट करियर का सर्वाधिक स्कोर भी रहा।
इस मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीता था और बंगाल को पहले खेलने को कहा था। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। शमी अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनानेवाले बल्लेबाज रहे। बंगाल की तरफ से ओपनर बल्लेबाज करन लाल ने सर्वाधिक 33 रन की पारी 25 गेंदों पर खेली। चंडीगढ़ के लिए जगजीत सिंह ने 4 ओवर में 21 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।