8.1 C
New Delhi
Thursday, December 12, 2024

SMAT: पृथ्वी शॉ ने की गजब बल्लेबाजी, अर्धशतक लगाने से चूके, 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 49 रन बनाए

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने गजब की बल्लेबाजी की, लेकिन अर्धशतक लगाने से चूक गए। मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ ओपन करने आए शॉ ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई और बेहतरीन बल्लेबाजी भी की, लेकिन अपने अर्धशतक के करीब पहुंचकर वो उसे पूरा नहीं कर पाए।

शॉ ने खेली 49 रन की पारी

इस मैच में विदर्भ के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने जोरदार बल्लेबाजी की और 26 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। उनकी इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.46 का रहा। शॉ ने रहाणे के साथ मिलकर टीम को जोरदार शुरुआतद दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की मजबूत साझेदारी हुई। पृथ्वी और रहाणे की शानदार बल्लेबाज से मुंबई ने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 82 रन बनाए।

रहाणे ने 27 गेंदों पर ठोका अर्धशतक

रहाणे ने इस मैच में 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 6 चौके भी लगाए। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर इस मैच में बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन वो नहीं चल पाए और उन्होंने 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। रहाणे ने इस मैच में 45 गेंदों पर 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव इस मैच में 9 रन बनाकर आउट हुए।

विदर्भ के लिए अथर्व और अपूर्व ने लगाए अर्धशतक

इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी की। इस टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन का मजबूत स्कोर मुंबई के खिलाफ खड़ा कर दिया। विदर्भ के लिए ओपनर बल्लेबाज अथर्व तायडे ने 41 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज अपूर्व वानखेड़े ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली। करुण नायर ने टीम के लिए 26 रन बनाए जबकि शुभमन दुबे 19 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। विदर्भ के कप्तान जितेश शर्मा ने 11 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए अथर्व अंकोलकर और सूर्यांश शेडगे ने 2-2 विकेट लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles