भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज मध्य प्रदेश को दो स्वर्ण पदक हासिल हुये। पहला पदक इंदौर मध्यप्रदेश की टेनिस खिलाड़ी महक जैन ने और दूसरा स्वर्ण पदक बाॅक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी रूचिर श्रीवास ने जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज खेले गए बाॅक्सिंग के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट बाॅक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी रूचिर श्रीवास ने उत्तर प्रदेश के ओपन जूनियर नेशनल चैम्पियन खिलाड़ी मनीष राठौर को कड़ी टक्कर देकर 3-2 से परास्त किया और स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। इससे पूर्व खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में रूचिर श्रीवास ने हरियाणा के खिलाड़ी अंशुल को भी 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी दिव्या पवार और अंजली शर्मा ने अंडर-21 में आज अपने-अपने सेमी फाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। दिव्या पवार ने छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी राजबाला को 3-2 से परास्त किया। जबकि अंजली शर्मा ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी गौरी को 5-0 से हराया।
इसी तरह खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज खेले गए टेनिस के फाइनल मुकाबले में महक जैन ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी मिहिका यादव को 6-4, 6-1 से परास्त कर स्वर्ण पदक अर्जित कर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया।