नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना बल्ले से आग बरसा रही है। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली। सीरीज में कप्तानी कर रही स्मृति ने तूफानी अंदाज में रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह करियर के 10वें शतक के साथ वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गई हैं। स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए थे। वह वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने बीते साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक लगाया था।
यह स्मृति मंधाना के करियर का 10वां वनडे शतक है। वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10 शतक लगाए हैं। वहीं दुनिया में वह चौथी ऐसी महिला बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मेग लैनिंग जो कि 15 शतक लगा चुकी हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड चैंपियन हैं जिन्होंने 13 शतक लगाए हैं। टैमी ब्यूमोंट भी 10 शतक लगा चुकी हैं। मंधाना ने श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू, शेरलेट एडवर्ड्स और नैट सीवर ब्रंट को पीछे छोड़ा जो कि 9-9 शतक लगा चुकी हैं। मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और सात छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा। वह ओरला प्रेंडरगास्ट का शिकार बनी। मंधाना ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन कैनिंग ने रिवर्स कप के साथ कैच लपका।