11.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

ऐसा कमाल करने वाली भारत की दूसरी बल्लेबाज, स्मृति मंधाना का बड़ा कारनामा

नई दिल्ली:  भारत और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले ही मैच में स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया। उनकी पारी रही तो छोटी, लेकिन हर बार की तरह इम्पैक्टफुल रही। जहां एक ओर नई सलामी बल्लेबाजी प्रतीका रावल धीमी बल्लेबाजी कर रही थीं, वहीं स्मृति मंधाना ने तेजतर्रार पारी खेली और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्होंने वनडे में नया मील का पत्थर भी छू लिया है, जो अब तक भारत के लिए केवल दो ही महिला बल्लेबाज कर पाई हैं।

वनडे में पूरे किए चार हजार रन 

स्मृति मंधाना अब वनडे में भारत के लिए चार हजार से ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उनके आगे केवल मिताली राज हैं, जिन्होंने सात हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। मिताली राज ने 232 वनडे मैच खेलकर 7805 रन बनाने का काम किया है। स्मृति मंधाना ने अब तक 95 वनडे मैच खेलकर 4001 रन बना लिए हैं। यहां तक कि उनसे पहले वनडे डेब्यू करन वाली हरमनप्रीत कौर वे स्मृति मंधाना से काफी पीछे हैं।

हरमनप्रीत कौर से काफी आगे हैं स्मृति 

अगर हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उन्होंने 141 वनडे मैच खेलकर 3803 रन ही बनाए हैं। यानी स्मृति मंधाना उनसे काफी आगे हैं। एक दलील ये दी जा सकती है कि स्मृति मंधाना बतौर ओपनर उतरती हैं, वहीं हरमनप्रीत कौर नीचे क्रम में बल्लेबाजी के लिए आती हैं। तो जरा दोनों के औसत पर भी नजर डालिए। स्मृति मंधाना का वनडे में औसत 44.95 का है और हरमनप्रीत कौर का 37.28 का है। यानी यहां भी हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना से पीछे ही हैं।

प्रतीका ने भी खेली धमाकेदार पारी 

इस मैच की बात करें तो स्मृति मंधाना ने 29 बॉल पर ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं दूसरी ओर प्रतीका रावल ने शुरुआत तो धीमी की, लेकिन इसके बाद उन्होंने भी तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। प्रतीका ने अपनी पारी के दौरान 96 बॉल पर 89 रन बनाए। हालांकि वे अपने शतक से चूक गईं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles