भोपाल। ‘खेलों इंडिया’ के तहत टी.टी. नगर स्टेडियम में आज फुटबाॅल के खेले गए नाॅक आउट मुकाबलों के बालक अंडर-14 वर्ग में भोपाल ने शहडोल संभाग को टाईब्रेकर में 4 के मुकाबले 5 गोलों से तथा इसी वर्ग के एक अन्य क्वार्टर फायनल मुकाबले में जबलपुर ने नर्मदापुरम संभाग को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। अंडर-14 के बालक वर्ग में रीवा ने ग्वालियर को 1-0 से तथा चम्बल ने उज्जैन को 5-0 से हराया। बालिका अंडर-17 वर्ग के मुकाबले में नर्मदापुरम ने रीवा संभाग को 5-0 से, उज्जैन को इंदौर ने 3-0 से तथा जबलपुर ने चंबल संभाग को 4-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। जबकि बालक अंडर-17 वर्ग के मुकाबले में इन्दौर ने जबलपुर को 4-2 से, नर्मदापुरम ने रीवा संभाग को 4-2 से, चम्बल ने शहडोल संभाग को 1-0 से तथा सागर ने उज्जैन को 2-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत कुश्ती में आज नाॅक आउट एवं क्वार्टर फायनल के मुकाबले ख्ेाले गए।