भोपाल। मप्र के खिलाड़ियों ने 11वीं राष्ट्रीय जूनियर साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में विजयी शुरुअात की है। टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में प्रदेश की युसरा-तुशिता, प्रियांशी-रिया, आदित्य-जय और राजवीर-योगेश की जोड़ियों ने अपने पहले मुकाबले जीते। युसरा-तुशिता ने राजस्थान की नीलम-प्रियंका को 3-0 से हराया। प्रियांशी रिया ने तेलंगाना की सोख्या और मुजेना की जोड़ी को भी इसी अंतर से मात दी। आध्या-प्रत्यक्षा ने राजस्थान की हंसा-मीना की जोड़ी को 3-0 से हराया।
बालक युगल मुकाबले में आदित्य-जय की जोड़ी ने उत्तराखंड के उत्कर्ष और साश्वत की जोड़ी को 3-1 से मात दी। राजवीर और योगेश की जोड़ी ने पांडिचेरी के राहुल और जेयश को 3-0 से हराया। दिन के अन्य मैचों में उड़ीसा की करिश्मा और सरस्वती ने मप्र की आलिया और अंशिका केा 3-0 से हराया। उड़ीसा के बलदेव और अजीत ने हिमाचल के मनीष और लोकेश को 3-0 से तथा महाराष्ट्र के आर्यन-तनमय ने सिद्धार्थ- मनप्रीत की जोड़ी को 3-1 से हराया। इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन राजस्व मंत्री विश्वास सारंग, पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष राय सिंह सेंधव और खेल संचालक उपेंद्र जैन ने किया।