39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में युसरा-तुशिता, प्रियांशी-रिया, आदित्य-जय और राजवीर-योगेश की जोड़ियां जीतीं

भोपाल। मप्र के खिलाड़ियों ने 11वीं राष्ट्रीय जूनियर साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में विजयी शुरुअात की है। टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में प्रदेश की युसरा-तुशिता, प्रियांशी-रिया, आदित्य-जय और राजवीर-योगेश की जोड़ियों ने अपने पहले मुकाबले जीते। युसरा-तुशिता ने राजस्थान की नीलम-प्रियंका को 3-0 से हराया। प्रियांशी रिया ने तेलंगाना की सोख्या और मुजेना की जोड़ी को भी इसी अंतर से मात दी। आध्या-प्रत्यक्षा ने राजस्थान की हंसा-मीना की जोड़ी को 3-0 से हराया।
10-soft-tenise1बालक युगल मुकाबले में आदित्य-जय की जोड़ी ने उत्तराखंड के उत्कर्ष और साश्वत की जोड़ी को 3-1 से मात दी। राजवीर और योगेश की जोड़ी ने पांडिचेरी के राहुल और जेयश को 3-0 से हराया। दिन के अन्य मैचों में उड़ीसा की करिश्मा और सरस्वती ने मप्र की आलिया और अंशिका केा 3-0 से हराया। उड़ीसा के बलदेव और अजीत ने हिमाचल के मनीष और लोकेश को 3-0 से तथा महाराष्ट्र के आर्यन-तनमय ने सिद्धार्थ- मनप्रीत की जोड़ी को 3-1 से हराया। इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन राजस्व मंत्री विश्वास सारंग, पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष राय सिंह सेंधव और खेल संचालक उपेंद्र जैन ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles