36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

सौम्या-श्वेता को मिली भोपाल संभाग की कमान

भोपाल। मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन ने भोपाल संभाग की अंडर-19 और सीनियर महिला क्रिकेट टीमें घोषित कर दी हैं। यह टीमें अपने-अपने आयु समूह के अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीमों में खिलाड़ियों का चयन एमपीसीए द्वारा आयोजित सिलेक्शन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

भोपाल की दोनों टीमें

अंडर-19 : सौम्या तिवारी (कप्तान), अंशुलिका सिंह (उपकप्तान), तनिष्का सेन, जसनीत कौर, खुशी यादव, मर्जिया खान, मेघना परोलिया, दिशि महेश्वरी, आस्था मेहरा, श्रेया दीक्षित, नैनी राजपूत, निहारिका गौतम, मंजू मरक्रम, वैष्णवी शर्मा और श्रेया नागर। स्टैंड बाय: रिया पांडे, गौतमी शिवालिकर, जानवी रावत, धरती रघुवंशी, और अशमी पटेल।

सीनियर वर्ग: श्वेता मिश्रा (कप्तान), तमन्ना निगम, निकिता सिंह, दीपिका शाक्य, राहिला फरदौस, डॉली अग्रवाल, निधि तिवारी, श्रद्धा कुशवाहा, जसनीत कौर, वैष्णवी शर्मा, सोम्या तिवारी, खुशी यादव, तनिष्का सेन, अंशुलिका सेन और आस्था मेहरा। स्टैंड बाय : मर्जिया खान, श्रेया दीक्षित, दिशि महेश्वरी, मान्या मरक्रम।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles