भोपाल। सौम्या तिवारी (126) और आस्था मेहरा के (72) रन के शानदार पारी की मदद से आज होल्कर स्टेडियम में खेल गए गर्ल्स (U -16) इंटर डिवीजिनल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भोपाल ने सागर को 189 रनो के बड़े अंतर से हराकर गर्ल्स इंटर डिवीजिनल की चैम्पियन बनी।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भोपाल की टीम ने 45 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाये। टीम का पहला विकेट 288 रन में गिरा। टीम के लिए सर्वाधिक रन ओपनिंग बल्लेबाज सौम्या तिवारी ने 103 गेंद में 19 चौके व 01 छक्के की मदद से 126 की शानदार शतकीय पारी खेली जबकि उसका साथ दिया आस्था मेहरा ने 72 रन बनाकर। सागर के लिए एक मात्र विकेट रघुवंशी ने लिया जबकि आस्था मेहरा रन आउट हुई। वहीं सौम्या तिवारी के दोहरे प्रदर्शन के लिए ” मैन ऑफ़ द मैच ” भी चुना गया।
304 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सागर की टीम महज 114 रन बनाकर आलआउट हो गयी और 186 रनों से यह मुकाबला हार गई। टीम की शुरुआती बल्लेबाजी ठीक नहीं रही और 5वें ओवर में ही टीम का पहला विकेट 28 रन के रूप में गिरा। टीम के लिए सर्वाधिक रन कीर्ति रैकवार ने 30 व सोटी रघुवंशी ने 23 रन बनाकर दिए। वहीं भोपाल के लिए वैष्णवी शर्मा ने 2 विकेट जबकि ख़ुशी यादव,सौम्या तिवारी,अंशुलिका सिंह व मंजू मरकम ने 1 – 1 विकेट लिए।