नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ड्राफ्ट में चुने जाने के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) से हटने के लिए साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। बॉश को पीएसएल ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने चुना था। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस (MI) ने चोटिल लिजाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया।
इस साल पीएसएल और आईपीएल के शेड्यूल में टकराव के कारण बॉश ने पाकिस्तान की फ्रेंचाइजी लीग से नाम वापस ले लिया। इसके बाद पीसीबी ने अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉश ने पीएसएल से नाम वापस लेने के लिए लीग के समक्ष अपना खेद व्यक्त किया है। यह भी बताया गया कि उन्हें 2026 में टूर्नामेंट के 11वें संस्करण में हिस्सा लेने से रोक दिया जाएगा।
PSL से हटने के फैसले पर काफी अफसोस
बॉश को अबतक मुंबई इंडियंस के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के अनुसार साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने कहा, “मुझे पीएसएल से हटने के फैसले पर काफी अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और व्यापक क्रिकेट समुदाय से माफी मांगता हूं। मेरे कदम से हुई निराशा को पूरी तरह समझता हूं।”
इस अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉश ने कहा, “पेशावर जाल्मी के वफादार प्रशंसकों को निराश करने के लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं। मैं अपने कदम की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और जुर्माना और पीएसएल से एक साल के प्रतिबंध के दंड को स्वीकार करता हूं। यह एक कठिन सबक रहा है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं और भविष्य में नए समर्पण और प्रशंसकों के विश्वास के साथ पीएसएल में वापस आने की उम्मीद करता हूं।”