39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों पर दूसरा झटका लगा, एल्गर लौटे पवेलियन

जोहांसबर्ग।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार ने डीन एल्गर के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों पर दूसरा झटका लगा।एल्गर 4 रन बनाकर पार्थिव पटेल को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह रन पर एक विकेट था।मैच के पहले दिन भुवी ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका तीन रनों पर दिया था। एडेन मार्करम दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद रबाडा क्रीज पर आए थे। आपको बता दें कि भारतीय टीम मैच के पहले दिन 187 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
आज भारत के लिए तीन विकेट निकालना बहुत जरूरी होगा। हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और कप्तान फैफ डुप्लेसी अगर सस्ते में आउट हो जाते हैं, तो मेजबान टीम दबाव में आ सकती है। विराट एंड कंपनी को गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी बहुत टाइट करनी होगी। दूसरे टेस्ट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो सबसे बड़ा अंतर नजर आया था वो फील्डिंग का ही था। खराब फील्डिंग ही टीम इंडिया की हार का दूसरा सबसे बड़ा कारण थी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles