18.1 C
New Delhi
Friday, February 21, 2025

दिल्ली एवं नर्मदापुरम की शानदार जीत 

भोपाल: स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही चौथी सैयद शकील मोहम्मद T20 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दिल्ली ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को 40 रनों से हराकर तथा नर्मदा पुरम ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज यहां खेले गए पहले मैच में एलबीएस दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजस में 39 तथा वैभव के 34 रनों के सहारे 151 रनों का लक्ष्य रखा सार्थक सोनी ने पांच विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलती हुई अंकुर अकादमी की टीम आदित्य श्रीवास्तव के 59 तथा हर्ष के 22 रनों के सहारे 111 रन बना सकी। दिल्ली की तरफ से मनदीप सिंह ने चार विकेट प्राप्त किया तथा यथार्थ सिंह ने तीन विकेट लिए इस तरह एलबीएस दिल्ली ने यह मैच 40 रनों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनदीप सिंह रहे। इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच फेथ क्रिकेट क्लब और नर्मदापुरम डिवीजन के बीच खेला गया जिसमें फेथ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्ले वाली करते हुए अलंकृत के 40 रन तथा अनिकेत वर्मा के 32 रनों के सहारे 127 रनों का लक्ष्य रखा। आयुष मानकर ने तीन विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलते हुए नर्मदा पुरम डिवीजन के लिए राहुल चंद्रोल के शानदार 55 रन तथा अनिल मौर्य के28 रन तथा चिराग टक के 26 रनों की बदौलत पांच विकेट से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया ।

आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनजीत सिंह और आयुष मानकर को मुख्य अतिथि एसीपी अनिल बाजपेई तथा बीडीसीए के जॉइंट सेक्रेटरी मुजीबउद्दीन तथा सीनियर क्रिकेटर सरगम विश्वकर्मा द्वारा दिया गया इस अवसर पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के सैयद अवान शकील तथा सैयद अयान शकील मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles