भोपाल। 29 अगस्त को हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग टीटी नगर स्टेडियम में कई खेल आयोजन करने जा रहा है। इस मौके पर खेलमंत्री विश्वास सारंग मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी खेल कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। खेल दिवस पर कल स्टेडियम में हॉकी, फुटबाल, बैडमिंटन मैच सहित कई खेल कार्यक्रम होंगे।